छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

पालक,शिक्षक मेगा बैठक गोविंदवन में हुआ संपन्न

*पालक,शिक्षक मेगा बैठक गोविंदवन में हुआ संपन्न

*पालकों और शिक्षकों के बीच बच्चों के विकास को लेकर बनी रणनीति

बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़/ शैलेंद्र देवांगन

बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार 6 अगस्त को संकुल स्तरीय पालक -शिक्षक मेगा बैठक कार्यक्रम संकुल केंद्र बिलाईगढ़ एवं संकुल केंद्र दुमहानी के संयुक्त मेगा बैठक रामनारायण देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़,प्रभाकर कर्ष, नरेन्द्र कुमार साहू,प्राचार्य सेजेस बिलाईगढ़,रोहित बंजारे, कैलाश राकेश,उदेराम रात्रे सेवानिवृत्त प्रधान पाठक, रेशम लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में किया गया।बैठक की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य नरेन्द्र कुमार साहू ने की। जिसमें बड़ी संख्या में संकुल स्तर के बिलाईगढ़,दुमहानी,बेल्हा, गोविंदवन, से शिक्षक व पालक गण मौजूद थे। नरेन्द्र कुमार साहू द्वारा बैठक में 12 बिंदुओं के मुख्य एजेंडा में मेरा कोना, छात्र दिनचर्या,बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों के अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी ,जाति,आय,निवास प्रमाण पत्र,न्योता भोज,विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं पर चर्चा ,विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा के लिए पालको एवं छात्रों को अवगत कराना इन सभी बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा किया गया।

इस बैठक के दौरान विकास खंड से निरीक्षक के रूप में बी आर सी सी एम आर साहू का आगमन हुआ । उनके द्वारा सभी शिक्षकों एवम पालकों को मिलकर बच्चों के विकास एवं भविष्य पर कार्य करने,नियमित अध्यापन कराने की बात कहते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। रामनारायण देवांगन ने मेरा कोना टॉपिक पर बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रकाश डाला गया। छात्र दिनचर्या एवम खेल के समायोजन में किस प्रकार से विद्यार्थियों को अपना दिनचर्या रखना चाहिए इस विषय पर विशेष चर्चा किया गया। पालकों में से राजकुमार जांगड़े द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई के साथ साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधि कराने हेतु भी सलाह दिया गया। अपने साथी पालकों को अपने बच्चों को रोज विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में अजरानी भतपहरी ,वैजन्तीमाला,सविता राठौर, दीपक पटेल,अंकित काटले, श्रुति वर्मा,योगिता चन्द्रा,एवं ललित बर्मन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button