ग्रामीणों की शिकायत पर खाद्य अधिकारी ने किया सोसाइटी का औचक निरीक्षण…
ग्रामीणों की शिकायत पर खाद्य अधिकारी ने किया सोसाइटी का औचक निरीक्षण…
के. पी. पटेल / प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 20 जुलाई 2021
बलौदाबाजार :- उचित मूल्य की दुकान में हितग्राहियों को राशन नही देने और सेल्समैन द्वारा अपनी मनमानियों के कारण और फर्जी तरीके से हितग्राहियों के राशन उठाव करने की शिकायत पर शासकीय उचित मूल्य दुकान कोसमकुण्डा आई डी क्रमांक 442007034 तथा दुकान क्रमांक 4 का आकष्मिक निरिक्षण खाद्य निरिक्षक बिलाईगढ़ अमित शुक्ला के द्वारा किया गया। उक्त दोनो उचित मूल्य दुकान के प्रभारी विक्रेता कार्तिक रात्रे के विरूध्द कोसमकुण्डा के राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करना बताया गया। उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न वितरण नही करने और हमेशा माह के 20 तारीख से वितरण प्रारंभ करने की शिकायत किया गया है। लेकिन शासकीय उचित मूल्य दुकान कोसमकुण्डा के जांच के समय दुकान खुला पाया गया जिसमे नये प्रभारी विक्रेता दयाराम यादव को राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न ले रहे थे। माह जुलाई का खाद्यान्न 14 जुलाई तक वितरण प्रारंभ नही किया गया है। 14 जुलाई को पहली बार दुकान का खुलना उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया। यह दुकान माह के 20 तारिख के पहले कभी भी नही खुलने की जानकारी दी गई। उचित मूल्य दुकान का नाम मूल्य सूची, निगरानी समिति के सदस्यों का नाम तथा टोल फ्री नम्बर नही लिखा पाया गया है। दुकान मे मात्र वितरण पंजी पाया गया अन्य पंजीयन उपलब्ध नही था। वही औचक निरीक्षण जांच मे उचित मूल्य दुकान को उपलब्ध खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमे 460 बोरा चावल (भर्ती 50 किलो), 15 बोरा शक्कर (भर्ती 50 किलो) नमक 12 बोरा (भर्ती 50 किलो) केरोसीन तेल 20 लीटर पाया गया। जांच के समय कोसमकुण्डा के दुकान पर सेल्समैन दयाराम यादव, चेतन सिंह, राजेश कुमार, हेमसिंह, गोविन्द तथा उपभोक्ताओं की उपस्थिति थी।
इसी तरह उचित मूल्य दुकान क्रमांक 4 का खाद्य निरिक्षक द्वारा निरिक्षण किया गया जहां पर कृषक सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक राजेश आदित्य विक्रेता कार्तिक रात्रे, अजय सिंह, अमित यादव, रोहित सिदार, बाबुलाल, महेन्द्र सिंह उपस्थिति पाए गए ।
उचित मूल्य दुकान के भौतिक सत्यापन मे 300 बोरा चावल (भर्ती 50 किलो) शक्कर 19 बोरा 40 किलो (भर्ती 50 किलो) नमक 17 बोरा (भर्ती 50 किलो) कैरोसीन तेल निरंक पाया गया। दुकान का वितरण पंजी तथा स्टाफ पंजी प्रस्तुत नही किया गया टोल फ्री नम्बर नही पाया गया। जहां दोनो दुकानो का पंचनामा कराया गया है। खाद्यान्न निरिक्षक अमित शुक्ला से शार्टेज है या नही की जानकारी संबंधी पुछताछ मे बताया गया कि पूर्ण जांच हो जाने पर प्रतिवेदन बनाने पश्चात जानकारी दे दी जायेगी।