प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के द्वारा नवरात्रि पर्व पर बस स्टैंड भटगांव मे नवदुर्गा की चैतन्य झांकी की प्रस्तुति..

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के द्वारा नवरात्रि पर्व पर बस स्टैंड भटगांव मे नवदुर्गा की चैतन्य झांकी की प्रस्तुति…
भटगांव – नगर में हर वर्ष प्रजापिता ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय के द्वारा नवरात्रि पर्व पर नवदुर्गा की चैतन्य झांकी का अलग-अलग स्थान में आयोजन किया जाता है. इस वर्ष नगर के बस स्टैंड में मनमोहन चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया है.जहां कन्याओं को शक्ति स्वरूपों का जीवंत झांकी प्रस्तुत किया जा रहा है. इन्हीं कन्याओं को देवी स्वरूप, शक्ति स्वरूप माना जाता है. उन्हें जीवंत कन्याओं को अलग-अलग देवी स्वरूप में बैठाया गया है. जिसका प्रमुख उद्देश्य कन्याओं में देवी का स्वरूप है. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जन् जागरूक करना तथा परमात्मा का संदेश पहुंचना है. इस कार्यक्रम का आयोजन 5 दिनों तक रहेगा.जहां जीवंत प्रतिमा पंडाल नगर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिये आकर्षक का केंद्र बना हुआ.
इस जीवंत झांकी का दर्शन प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है जहां पंडाल में आने वाले लोगों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था किया गया है.वहीं 7 तारीख को झांकी की शुरुवात व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन के कर कमलों से दीप प्रज्वलित करके किया गया और वहीं 8 अक्टूबर के झांकी की शुरुवात पत्रकार साथियो के कर कमलों से किया गया जहाँ युवा पत्रकार के. पी. पटेल, युवा पत्रकार योगेश देवांगन एवं पत्रकार बसंत सोनी अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे.