रवि भूषण सिंह सरदार को अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर दी गई विदाई

रवि भूषण सिंह सरदार को अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर दी गई विदाई
भटगांव – शासकीय प्राथमिक शाला सिंघीचुवा संकुल केंद्र भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में पदस्थ प्रधान पाठक रवि भाषण सिंह सरदार को अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर शिक्षक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने स्कूल पहुंच कर विदाई दिए कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणा पाणी के तैलचित्र की पूजा कर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू ने कहा की सरदार सर अपने जीवन सहज सरल हसमुख रहते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठ पूर्व निर्वहन किए आज अपने अधिवार्षिकी पूर्ण कर रहे है उनके विभाग शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर पेंशन अदायिगी आदेश जारी कर दिया जाएगा ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस कामता प्रसाद साहू ने कहा की सरदार सर अपने शिक्षकीय कार्यकाल में विभिन्न दायित्व को निष्ठा पूर्व राष्ट्र सेवा कर आज अधिवार्षिकी पूर्ण कर रहे है उन्होंने आपने कार्तब्यो को पूरी निष्ठा से पूर्ण किए । कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू , जिला अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस कामता प्रसाद साहू , सेजस प्राचार्य भटगांव जी एस धीवर , प्रधान पाठक रवि भूषण सिंह सरदार , तहसील अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस फिरत राम सायतोडे, राजेंद्र राय , शिक्षक रामकुमार साहू संकुल समन्वयक शिव कुमार देवागन, शिक्षक सरदार , कटकवार , शिक्षिका श्रीमती नीलिमा साहू, गणेशी सीदार, साहू मेडम , उपस्थित थे ।