छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

में शाला भवन जर्जर, ग्रामीणों ने किया तालाबंदी

बिलारी में शाला भवन जर्जर, ग्रामीणों ने किया तालाबंदी

बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन

बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा वनांचल से लगा ग्राम बिलारी में प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने के कारण शालेय छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है ।

प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत वनांचल के ग्राम बिलारी के प्राथमिक शाला भवन विगत 10 वर्षों से जर्जर स्थिति में है भवन जर्जर होने के कारण उपयोग में लाना खतरे से खाली नहीं है शिकायत के बावजूद भी स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा इस पर आवश्यक पहल नहीं किया गया जिससे शालेय छात्र-छात्राओं के पालकगणो एवं ग्राम वासियों ने आज उक्त जर्जर भवन में तालाबंदी कर बंद कर दिया । तथा इनका कहना है कि जब तक यहां शाला भवन नहीं हो जाता तब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।

यहां निर्मित तीन अतिरिक्त कक्ष के एक कक्षा में प्राथमिक शाला संचालित हो रहा है क्योंकि बरसाती मौसम के कारण दो कमरे में पानी से भरा हुआ है। एक कक्षा में लगभग कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के लगभग 80 छात्र छात्राएं पढ़ते हैं जिससे भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा है। बैठते नहीं बन रहा है ,पानी गिरने पर पढ़ाई प्रभावित हो जाता है या फिर छुट्टी दे दी जाती है । ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक शाला में दो शिक्षक पदस्थ है एक शिक्षक प्रशिक्षण में गए हुए है, तथा दूसरा शिक्षक हमेशा नशे में रहते हैं और यहां आते भी नहीं है आज स्वीपर के द्वारा स्कूल खोला गया है

इस संबंध में संकुल समन्वयक महादेव साहू से संपर्क करने पर बताया कि जर्जर भवन में आज तालाबंदी किया गया है और एक अतिरिक्त कक्ष में पांच कक्षा संचालित है जिसमें पढ़ाई लिखाई बुरी तरह से प्रभावित है और इस संबंध में यहां की समस्याओं को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाने के बाद भी आवश्यक पहल नहीं हो पाया।

इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर के देवांगन से संपर्क करने पर बताया कि शिकायत प्राप्त हुआ है की एक शिक्षक आते नही है, स्कूल में संकुल समन्वयक को भेज कर पंचनामा आदि की कारवाई किया जाएगा उस रिपोर्ट के आधार पर आगे नियमा अनुसार कार्रवाई किया जाएगा। उक्त स्कूल में तीन अतिरिक्त कक्ष है एक और अतिरिक्त कक्ष निर्माणाधीन है कुछ बचा है तथा 16. 20 लाख रुपए की शाला भवन मुख्यमंत्री जतन योजना के अंतर्गत स्वीकृति हेतु भेजा जा चुका है स्वीकृति पश्चात् बहुत जल्द बन जाएगा।

गांव के पदुमलाल ,भुवनेश्वर ,चमार सिंह ,रोहित, कोमल शाह, जगमोहन, गुलाल, तीजराम, विलोचन, मीनकेतन, बसंत ,सुशील ,भूषण ,रमेश कर्स, नाल कुमार ,बिहारीलाल ,जगदीश चौहान, विजय शंकर ,मेलाराम, पतीराम, रूपानंद ,श्याम सुंदर, छबिलाल, जयलाल ,तेजराम ,रुक्मणी, भेशबाई ,तीरथ बाई ,पूजा यादव, गायत्री, रीना, फगती कर्स, पूरनमति आदि ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए तत्काल शाला भवन स्वीकृत करने के मांग शासन प्रशासन से किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button