छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रिय

BHILAI NEWS: एसीसी अदानी सीमेंट फैक्ट्री में करंट लगने से युवक की मौत,TI और सीएसपी मौजूद,परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल

दुर्ग से बड़ी खबर सामने आ रही है । एसीसी अदानी सीमेंट फैक्ट्री में करंट लगने से युवक की मौत हो गई है । युवक का नाम मोहम्मद आबिद 28 वर्षीय हैं, जो वार्ड 2 विश्व कर्मा चौक निवासी है। मौके पर जामुल थाना टीआई और सीएसपी मौजूद है युवक के परिजन भी प्लांट पहुंचे है । बताया जा रहा है हंगामा का असर भी है वहीं परिजनों का रो रो के बुरा हाल है । यह पूरा मामला जामुल थाने का है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button