
बालोद जिले के डौंडीलोहारा मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर स्थित अरजपुरी ग्राम के हाईस्कूल के बच्चों ने सोमवार को जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने अर्धवार्षिक परीक्षा का बहिष्कार करते हुए स्कूल में तालाबंदी कर दी और डौंडीलोहारा-अरजपुरी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
ग्रामीण और स्टूडेंट्स राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लिए धरने पर बैठे थे। चक्काजाम करीब 4 घंटों तक चला, जिससे वहां गाड़ियों की कतारें लग गईं। छात्राओं ने कहा कि स्कूल में गणित, रसायन शास्त्र, संस्कृत विषय के शिक्षक नहीं हैं।
इसलिए तुरंत इन विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, साथ ही सिलेबस पूरा कराए अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जो नहीं होना चाहिए।
चक्काजाम की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे शिक्षकों की नियुक्ति की मांग पर अड़े थे। तब जाकर उनकी मांग मानते हुए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने 4 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम खत्म कर दिया। बता दें कि स्कूल में 9वीं से लेकर 12वीं तक कुल 277 छात्र-छात्राएं यहां अध्यनरत हैं। वर्तमान में 277 बच्चों के बीच 5 शिक्षक ही पदस्थ हैं। अब नए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद यहां 9 शिक्षक हो जाएंगे।
