कोरबाछत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रिय

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात, भारी बारिश से चोरनई नदी उफान पर

कोरबा। Chhattisgarh : सावन की शुरुआत होने के साथ मौसम के तेवर में अचानक बड़ा बदलाव हुआ है। कोरबा जिले के हर इलाके में बारिश की उपस्थिति दर्ज हुई। आसपास के इलाके के साथ-साथ नदी नालों में पानी पानी हो गया है। देवपहरी क्षेत्र की चोरनई नदी में इसके कारण जल स्तर काफी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने दूसरे क्षेत्र से आने वाले लोगों को सतर्क किया है ताकि अनहोनी से बचा जा सके।

कोरबा जिले की सीमा से निकलकर अपने साथ कई सहायक नदियों का पानी ग्रहण करने वाली चोरनई नदी बड़े हिस्से के लिए जीवन रेखा मानी जाती है। आसपास की आबादी के साथ-साथ वहां की कृषि की जरूरत की पूर्ति इस नदी का पानी पूरा करता है। पहाड़ी क्षेत्र से उद्गम होने और बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र की उपलब्धता होने के कारण इस नदी में साल के 12 महीने अच्छा पानी रहता है। गर्मी के दिनों में जरूर कुछ अंतर होता है लेकिन कुल मिलाकर नदी अपने स्वरूप से लोगों को आकर्षित करती है।

देवपहरी से नरोत्तम कुमार ने बारिश के वीडियो ग्रैंड न्यूज़ को उपलब्ध कराए हैं। गोविंद झुनझा जलप्रपात के पास चोरनई नदी में आई पानी की विशाल मात्रा लोगों को बताने के लिए पर्याप्त है कि इसके नजदीक जाना माना है। दूर से ही इस नजारे को देखा जाए और खुश हुआ जाए। बताया गया कि वन विभाग के कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोगों की ओर से भी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि मौजूदा स्थिति में पर्यटन प्रेमियों को संभावित खतरे से बचाया जा सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button