जिले के सभी गायत्री पीठ एवं प्रज्ञा संस्थानों मे गुरु पूर्णिमा पर हुये गायत्री महायज्ञ का आयोजन श्रद्धालुगण ने कराये विभिन्न संस्कार निःशुल्क

जिले के सभी गायत्री पीठ एवं प्रज्ञा संस्थानों मे गुरु पूर्णिमा पर हुये गायत्री महायज्ञ का आयोजन
श्रद्धालुगण ने कराये विभिन्न संस्कार निःशुल्क
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर पवनी मे हुआ वृक्षारोपण,22 पौधे का रोपण
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – दिनांक 21 जुलाई 2024 को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले सभी गायत्री शक्ति पीठ एवं प्रज्ञा पीठ संस्थानों में गुरु पूर्णिमा को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहाँ इस तीनो ब्लॉक के सभी संस्थानों मे एवं गायत्री परिवार के घर परिवारों मे 1-3 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया और सबके उज्जवल भविष्य एवं विश्व शांति के लिये 33 कोटि देवताओं सहित माँ गायत्री, गुरुदेव, माताजी एवं महाकाल को आहुति प्रदान किया गया.
सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, भटगांव, पवनी, छिर्रा, धनसीर, धारासीव इत्यादि मे स्थित गायत्री शक्ति पीठ, प्रज्ञा पीठ एवं प्रज्ञा मण्डल मे 1-3 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन करके गुरु पूर्णिमा को धूम धाम से मनाया गया. वहीं यज्ञ के दौरान विभिन्न संस्कार को निःशुल्क कराये गये जहाँ अन्न प्रासन, विद्या आरम्भ संस्कार, मुंडन, पुंसवन, दीक्षा इत्यादि संस्कार सम्पन्न हुये.
कार्यक्रम सुबह 8 :00 बजे से 1 बजे के मध्य सम्पन्न हुआ तत्पश्चात गुरुदेव का सन्देश को विस्तार से बताया गया और लोकहित मे कार्य करने, सप्त क्रांति कार्यक्रम को गति प्रदान करने, वृहद वृक्षारोपण एवं रचनात्मक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतू सभी गायत्री परिजन व श्रद्धालुगण संकल्पित हुये. वहीं सभी श्रद्धांलुओं एवं सदस्यों के लिये अमृतासन प्रसाद आदि की व्यवस्था भी किया गया था.
गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर कई प्रज्ञा संस्थानों मे सायंकालीन दीपमहायज्ञ का आयोजन भी हुआ.
वहीं श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ पवनी मे कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमे २२ वृक्ष ट्री गार्ड साहित लगाया गया। कृषि उपज मंडी खजरी के प्रांगण मे आंवला १,पीपल १०,आम ५ वरगद २ एवं मटखनवा तालाब पवनी मे पीपल २ और् बरगद २ वृक्ष लगाया गया।