छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में खानापूर्ति नही चलेगा : कलेक्टर धर्मेश साहू जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर ने करवाया छोटे छोटे कार्यों का निराकरण डोंगरीपाली का जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर संपन्न

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में खानापूर्ति नही चलेगा : कलेक्टर धर्मेश साहू

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर ने करवाया छोटे छोटे कार्यों का निराकरण

डोंगरीपाली का जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर संपन्न

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर धर्मेश साहू का महत्वपूर्ण परियोजना स्वरूप जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आगाज जिले के दूरस्थ ग्राम डोंगरीपाली से किया गया। कलेक्टर ने कार्यक्रम में मंच से सभी अधिकारियों को कहा कि इस निवारण शिविर में सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं इसलिए निराकरण होने वाले सभी कार्य को यही पूरा करना होगा। उन्होंने ऐसे सभी कार्यों को शिविर में पूरा कराया और निराकरण किया। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में खानापूर्ति नही चलेगा। शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीण कलेक्टर के इस कार्य से खुश नजर आए।

ग्रामीणों ने इस शिविर में आवेदन पत्र 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक जमा किए, जिसका निराकरण तत्काल शाम 4 बजे किया गया और सामग्री वितरण का कार्य किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूली छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत की। विभागवार केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को मंच से दी। अतिथि विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े और कलेक्टर ने शिशु सरंक्षण माह का शुभारंभ बच्चों को दवा पिलाकर किया, वहीं शिशुवती महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण किट वितरण किया गया। कलेक्टर ने एक बुजुर्ग माता को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। कलेक्टर ने स्कूली छात्राओं को सरस्वती सायकल प्रदाय योजना अंतर्गत सायकल का वितरण किया। इसके साथ साथ विभिन्न प्रमाण पत्र, चेक, विभागवार योजनाओ से लाभान्वित सामग्री का वितरण हितग्राहियों को किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विभागों ने प्राप्त आवेदनों और निराकरण की जानकारी मंच पर दी। कार्यक्रम में कलेक्टर धर्मेश साहू ने अमरूद का पौधारोपण किया। खेत में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से खाद का छिड़काव किया गया।

मंच में उपस्थित अतिथियों में विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े, विलास सारथी, बरमकेला ब्लॉक के जनप्रतिनिधि, एसपी पुष्कर शर्मा, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, जिला स्तर के सभी अधिकारीगण, एसडीएम अनिकेत साहू सहित बरमकेला ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरू से अंत तक मंच का संचालन बाबूलाल पटेल द्वारा किया गया। शिविर में भोजन व्यवस्था डोंगरीपाली के सरपंच के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button