छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र में 20 जुलाई को होगा आयुष्मान, आधार, श्रम, पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर*

*सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र में 20 जुलाई को होगा आयुष्मान, आधार, श्रम, पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 जुलाई 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू ने निर्देशन में 20 जुलाई शनिवार को सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र में आधार लिंक, आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शिविर आयोजित होगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा। इनमें सिलादेई में जिला स्तर पर शिविर होगा। ब्लॉक स्तरीय में सारंगढ़ क्षेत्र के अमलीपाली, पासीद, मधुवन, सालर, बंजारी, सारंगढ़ के वार्ड 05, धौराभाटा और बरमकेला क्षेत्र के बड़े नवापारा, खैरगढ़ी, केनाभाठा, बुदेली, खरवानी वार्ड 4, साल्हेओना, डोंगरीपाली, गौरडीह रिसोरा, अमेरी, पोरथ में शिविर लगाकर ये सभी कार्य किया जाएगा।