शास.प्राथ. शाला कारीपाट में छात्र दर्ज संख्या बढ़ाने एस एम सी सहित ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न*

*शास.प्राथ. शाला कारीपाट में छात्र दर्ज संख्या बढ़ाने एस एम सी सहित ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न*
बिलाईगढ़:- बिलाईगढ़ मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कारीपाट के शासकीय प्राथमिक शाला में आज दिनांक 18 जुलाई 2024 को स्कूल में छात्र दर्ज की संख्या बढ़ाने हेतु शाला प्रबंधन समिति सहित गांव के ग्रामीणों की आवश्यक बैठक आहूत की गई।
समाचार पत्रों व मीडिया से मिली जानकारी अनुसार छतीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग वर्तमान में जिस स्कूल के छात्र दर्ज संख्या 10 से कम है। उन स्कूलों को नजदीक के शालाओं में मर्ज करने की योजना बन रही है। जिसको देखते हुए शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट के प्रधान पाठक विनोद कुमार डडसेना ने एस एम सी ,पालक सदस्यों सहित ग्रामीणों की आवश्यक बैठक आहूत की बैठक में प्रधान पाठक विनोद डडसेना ने बताया कि स्कूल की विद्यार्थी दर्ज संख्या बहुत ही निम्न हैं जो चिंतनीय है। भविष्य में ऐसी स्थिति रही तो स्कूल को मर्ज किया जा सकता है। इसलिए बैठक में प्रधान पाठक सहित स्कूल स्टॉप ने ग्रमीणों से अपील किया कि जो बच्चे बाहर अध्ययन करने जा रहे है उन्हें गाँव के स्कूल में करवाये जिससे स्कूल में छात्रों की दर्ज संख्या में वृद्धि हो सके और स्कूल को मर्ज होने से बचाया जा सके।
बैठक में में प्रमुख रूप से एस एम सी के अध्यक्ष संतोष साहू, उपाध्यक्ष संतराम यादव , पालक सदस्यों में- बद्री प्रसाद यादव ,भूपेंद्र कुमार साहू ,लकेश्वर साहू ,तीज राम निषाद ,अनीता यादव ,लक्ष्मीनबाई यादव ,संध्या यादव, राधा साहू ,अंजोरी केवट ,अमेरिका यादव, पुनीबाई केवट, जानकी साहू ,जागेश्वर साहू, समारू साहू, मुकुल लाल साहू, सीध राम यादव, हीरालाल यादव ,भूषण साहू, प्यारेलाल साहू ,साहेब लाल साहू, भागीरथी केवट ,बिहारी लाल साहू, शिव प्रसाद साहू ,उदय केवट ,परसराम साहू, यादराम यादव ,अनीता बाई, गोपी केवट सहित स्कूल स्टॉप प्रधान पाठक विनोद कुमार डडसेना, सहायक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद बघेल उपस्थित रहे।