लेंधरा, डोंगरीपाली और लुकापारा में 18 जुलाई को होगा राजस्व शिविर*

*लेंधरा, डोंगरीपाली और लुकापारा में 18 जुलाई को होगा राजस्व शिविर*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जुलाई 2024/ सारंगढ़ राजस्व अनुविभाग के ग्राम लेंधरा, डोंगरीपाली और लुकापारा में 18 जुलाई को राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। सारंगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत के शिविर में लेंध्रा- चनामुड़ा, चांटीपाली, मचलाडीह, रामभाठा, प्रधानपुर, मुड़पार बड़े, सिलादेई, डंगनिया, रीवांपार, नाचनपाली, लेंध्रा, उच्चभिट्ठी, मुड़वाभांठा, गायदरहा, देवरापाली, परसकोल, परसदा बड़े, बोरिदा, साल्हे, दलाल के ग्रामीण शामिल होंगे।
बरमकेला तहसील के ग्राम पंचायत डोगरीपाली के शिविर में घेघरा, सोनबला, बेहराबहाल, डोंगरीपाली, गिण्डोला, लेन्धरजोरी, मुंगियाडीह, कोकबहाल, आमापाली, कदलीसरार, झिकीपाली विष्णुपाली, पुराईनपाली, दुलोपाली, दमदमा, डुमरपाली, सांथर के ग्रामीण तथा सरिया तहसील के ग्राम लुकापारा के शिविर में – लुकापारा, देवगढ़(विरान), कंचनपुर, भुलूमुडा और राजपुरा के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।
नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार, एसडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।