भाजपा मंडल भटगांव में आवश्यक बैठक सम्पन्न मतदाता सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन

भाजपा मंडल भटगांव में आवश्यक बैठक सम्पन्न
मतदाता सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवम गृह मंत्री विजय शर्मा , सांसद कमलेश जांगड़े, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा आने की संभावना
भटगांव – भारती जनता पार्टी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भाजपा मंडल भटगांव में 19 जुलाई को मंडी परिसर में आयोजित मतदाता सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक रखा गया ,जिसमे पूरे बिलाईगढ विधान के हर बूथ से मातादातो का सम्मान होगा , जिसमे अधिक से अधिक संख्या में मातादातो को समारोह में लाने का आह्वान किया गया मतदाता सम्मान समारोह कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवम गृह मंत्री विजय शर्मा , सांसद कमलेश जांगड़े, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा , शक्ति जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा , जिला प्रभारी निर्मल सिन्हा, जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ सुभाष जालान , एवम जिला पदाधिकारी , मंडल पदाधिकारी रहेंगे ।उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने बैठक में दी ।
भाजपा मंडल भटगांव के बैठक में विभिन्न विषयों पर भी चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया । जिसमे नगर भटगांव में भाजपा कार्यालय हेतु भूमि की मांग , नवनिर्मित तहसील भवन का उद्घाटन , तहसील भटगांव में प्रस्तावित उपपंजीयक कार्यालय का शुभारंभ , बंदरी भटगांव में 132kb विद्युत वितरण कंपनी का शिलान्यास , नगर भवन भटगांव में संचालित सारबिला एकेडमिक को पुनः प्रारंभ करने हेतु , प्रस्ताव पारित किया गया उक्त बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, जिला मंत्री एवम नगर पंचायत बिलायगढ़ के अध्यक्ष रामनारायण देवांगन , मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा, महामंत्री श्याम लाल साहू, फूल चंद जयसवाल , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा एवम पार्षद लक्ष्मी साहू। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष टाईगर कुर्रे , जिला महामंत्री महिला मोर्चा नवीन वैष्णव ,भाजयुमो जिला महामंत्री धीरज ठाकुर, जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संजीव साहू , जिला सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ रामदुलार साहू, पार्षद रंजीता सुरेश रघु , पार्षद ज्योति सारथी , तुलसी आदित्य , रमा पटेल , देवेंद्र खूंटे , राम नाथ साहू , रमेश साहू , हीरा लाल साहू , सुमंत सोनी, रविंद्र सिंह बनाफर , सोमनाथ केसरवानी विनोद साहू , पंकज केसरवानी , आदि उपस्थित थे ।