छत्तीसगढ़
गृह एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवनिर्मित राजिम मेलास्थल का किया अवलोकन

राजीम। प्रदेश के “धर्म नगरी” कहे जाने वाले राजिम पहुंचे गृह एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू। ताम्रध्वज साहू ने प्रस्तावित मेले स्थल का औचक निरीक्षण कर निर्माणाधीन भवन व संतकुटीर को बेहतर बनाने निर्देश दिये। 5 फरवरी 2023 से राजिम के त्रिवेणी संगम में आयोजित मेले के स्वरूप को भव्यता प्रदान करने व सुरक्षा के व्यव्यस्था बनाने मौके पर उपस्थित जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।
मेलास्थल मुख्य मंच के समीप आदमकद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की निर्माणधीन प्रतीकात्मक स्वरूप का अवलोकन करने के साथ ही विशाल दिप तस्तम्भ का निरीक्षण भी किये।
राजिम मेले में प्रस्तावित स्थल व मुख्य मंच के मंत्री के द्वारा औचक निरीक्षण के दरमियान जिले के कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर जिला के सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।