छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ क्षेत्र में लो वोल्टेज की भारी समस्या  इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तेजी से हो रहे हैं खराब

बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन

बिलाईगढ़ । अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत की लो वोल्टेज की समस्याओं से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है ,वही लो वोल्टेज से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तेजी से खराब हो रहा है।

प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत की लो वोल्टेज की बड़ी समस्या से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लो वोल्टेज के कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बिजली ,पंखे ,कूलर ,सबमर्सिबल आदि तेजी से खराब हो रहा है और पंखे ,कूलर सही तरीके से नहीं चल पा रहा है वैसे भी आषाढ़ के महीने में ठीक से वर्षा नहीं होने की स्थिति में लोग जन गर्मी और उमस से हलाकान है ऐसी स्थिति में कुलर और पंखे नहीं चलने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है ।बोर मशीन, सबमर्सिबल नहीं चलने से पानी के लिए लोग तरस रहे हैं वह दूसरी तरफ लो वोल्टेज से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तेजी से खराब हो रहा है क्षेत्रीय लोगों में विद्युत के इस कुव्यवस्था के प्रति भारी आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग को इस दिशा में अब तक सफलता नहीं मिल पा रही है । गत दिवस कांग्रेस पार्टी के द्वारा लोगो की गंभीर समस्याओं को देखते हुए प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन विद्युत संबंधी समस्या को लेकर ही किया गया था उसका भी कहीं असर नहीं दिख रहा है जिससे लोगों की परेशानी समाप्त होने के बजाय बढ़ते ही जा रहा है इस संबंध में विद्युत विभाग के के ई राणा से संपर्क करने पर बताया कि विद्युत स्टेशन सेल से ही सप्लाई कम आ रही है लो वोल्टेज की समस्या को ऊपर अवगत करा दिया गया है कब तक बनेगा कह नहीं पाएंगे ।

विद्युत विभाग के ई एल एन बंछोर से संपर्क करने पर बताया कि लो वोल्टेज की समस्या पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में हैं मेरे घर में भी नीचे से ऊपर पानी नहीं चढ रहा है सभी परेशान हैं , यहां व्यवस्था ठीक करने ऊपर कह-कह कर थक गया हूं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button