
रायपुर। Rath Yatra in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गायत्री मंदिर में धूमधाम से जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है। इस मौके पर मंदिर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। यहां पर सुबह से ही ढोल, नगाढों की धुन पर भक्त झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल मंदिर पहुंच गए हैं। सीएम साय ने छेरापहरा का पारंपरिक अनुष्ठान किया और और सोने की झाडू से झाडू लगाकर रथ यात्रा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा से प्रार्थना कर प्रदेशवासियों के लिए की आशीर्वाद मांगा। भगवान हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें शांति, समृद्धि और खुशहाली की ओर अग्रसर करें।