सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक का मोबाइल नंबर और मुलाकात का समय जारी*

*सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक का मोबाइल नंबर और मुलाकात का समय जारी*
*सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा से संबंधित निर्वाचन शिकायत के लिए व्यक्तिगत या मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं*
सारंगढ़ बिलाईगढ़ / 07 नवम्बर 2023
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र 17-सारंगढ़ के लिए आईएएस श्री तापस राय (मो.नं.75870-16590) को और विधानसभा क्षेत्र 43-बिलाईगढ़ के लिए आईएएस श्री पवन कुमार (मो.नं.75870-16591) को सामान्य प्रेक्षक (जनरल आब्जर्वर) और आईपीएस श्री राजेन्द्र कुमार मीणा (75870-16592) को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। विधानसभा सारंगढ़ और बिलाईगढ़ अंतर्गत किसी भी निर्वाचन संबंधी शिकायत आदि के लिए इन सभी आब्जर्वर से विश्राम गृह सारंगढ़ में मिलने के लिए आरक्षित समय दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक राजनीतिक दल, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम जनता मुलाकात कर सकते हैं और संबंधित अधिकारी के मोबाइल नंबर से भी संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन आब्जर्वरों के साथ व्यय आब्जर्वर श्री रत्नेश कुमार सिंह भी विश्राम गृह सारंगढ़ में ठहरे हैं।