मुख्य खबररायगढ़लोकप्रिय

छत्तीसगढ़ में यहां हाथी का आतंक जारी, दीवार तोड़ी, बाइक को कुचला, फसलों को रौंदा, ग्रामीणों में दहशत

रायगढ़। CG NEWS : जिले के जुनवानी गांव में हाथी का उत्पात जारी है। बीते बुधवार की रात से एक हाथी दल से भटककर ग्राम जुनवानी पहुंच गया है। हाथी ने आधा दर्जन मकान की दीवार तोड़ दी। बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी गांव के कई घरों के बाड़ी और आंगन तक पहुंच रहा था। घूम घूमकर कटहल, गन्ना, अमरुद, केला, धान बीज बोरी और सब्जियों को चट कर रहा है।

बताया जा रहा है कि हाथी के आने की जानकारी लगते ही वनकर्मी और ग्रामीण जमा हो गए।हाथी को खदेडऩे के लिए शोर मचाया गया। जिससे हाथी परेशान होकर उल्टा ग्रामीणों को ही दौड़ाने लगा। ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि गांव के ननकी साहू, अजित टोप्पो, सभी बाई उरांव, बिराजो खलखो, करुणा सागर मालाकार, हरिहर प्रसाद मैत्री, हरि यादव के फसल को हाथी ने नुकसान पहुंचाया। कुछ फसल को खाकर तो कुछ को रौंदकर बर्बाद कर दिया। बताया जा रहा है कि शाम करीब साढ़े सात बजे हाथी गांव पहुंच गया था। उसे भगाया गया, वह जंगल की ओर चले गया। लेकिन बाद में रात करीब साढ़े बारह बजे फिर से जंगल से निकल कर आ गया और रात भर गांव में उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने बताया कि यह हाथी हर रात जंगल से निकल कर गांव पहुंच रहा है। गांव में मकान को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही फसलों को खा रहा है। अब तक काफी नुकसान हो चुका है। पिछले तीन-चार दिन से रात में हाथी जुनवानी गांव पहुंच रहा। हाथी प्रभावित लोग किराए के मकान और सामुदायिक भवन, पंचायत भवन में शरण लेकर रतजगा करने को विवश हैं। वहीं चर्चा करने पर जुनवानी परिरक्षक पालू साहू ने बताया कि हाथी के आने की जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों को उससे दूर रहने कहा जाता है। ताकि कोई नुकसान न हो। बीती रात हाथी ने मकान, बाइक, फसल और सब्जी को नुकसान पहुंचाया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button