भटगांव चक्काजाम मे शामिल हुई बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, भ्रस्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा

भटगांव चक्काजाम मे शामिल हुई बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, भ्रस्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा
भ्रष्टाचार और नगर विकास के 10 सूत्रीय मांगो को लेकर ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ द्वारा चक्का जाम और पूर्ण बंद
ब्लॉक कांग्रेस बिलाईगढ़ के आह्वान पर व्यापारी संघ,नगरवासी, सरसिवा एवं सोनाखान कांग्रेस का मिला समर्थन
एस डी एम द्वारा व्यवसायिक परिसर का नाम परिवर्तन एवं 3 दिन मे विवाद को निराकरण करने का आश्वासन
के. पी. पटेल की खास रिपोर्ट
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : जिले के नगर पंचायत भटगांव मे करोड़ों का निर्माण कार्य जैसे काम्प्लेक्स, गार्डन, गौरवपथ इत्यादि हुये हैं या फिर निर्माणाधीन हैं इन निर्माण कार्यों पर हुये भ्रस्टाचार एवं नगर लोकहित को लेकर आज ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के द्वारा अपने 10 सूत्रीय मांगो को लेकर चक्का जाम किया. यह चक्कजाम सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहा और पुरे नगर बंद का असर भी देखने को मिला
वहीं कांग्रेस के आह्वान पर व्यापारी संघ, फुटकर व्यापारी, सब्जी मार्केट और यहाँ तक स्कूल भी बंद कर दिये गये थे और 8.30 बजे तक लगभग 20-30 कार्यकर्त्ता ही नजर आये तत्पश्चात 10 बजे के बाद एकाएक सभी ब्लॉक् के कार्यकर्ताओ का समर्थन मिला और व्यापारी संघ के सदस्य, नगर के आमजन, सरसींवा, बिलाईगढ़, भटगांव एवं सोनाखान के सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्त्तागण और पदाधिकारीगण धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम मे शामिल हुये जिससे एकाएक बिर्रा चौक मे सैकड़ो की भीड़ बढ़ गई. वहीं बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे भी अपने कार्यकर्ता के साथ धरना मे बैठ गई और शासन प्रशासन के खिलाफ नारा लगाने लगी.
धरना प्रदर्शन और चक्का जाम के दौरान बिलाईगढ़ एस डी एम सहित आला अधिकारी धरना स्थल पहुंचे जहाँ सभी को समझाईस देते हुये चक्का जाम को यही बंद करने का निर्देश दिये. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा 10 सूत्रीय मांग को लेकर एसडीएम स्निग्धा तिवारी को ज्ञापन सौपे तथा आश्वाशन दिये कि 3 दिन के अंतर्गत व्यावसायिक परिसर के विवाद को निराकरण किया जायेगा और व्यवसायिक परिसर का नाम परिवर्तन किया जायेगा.तत्पश्चात लगभग दोपहर 1 बजे चक्का जाम व धरना प्रदर्शन को बंद किया गया.
वहीं भीड़ को काबू करने व कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिये जिला पुलिस प्रशासन द्वारा भटगांव, सलिहा, बेलादुला, बिलाईगढ़ एवं सरसींवा थाना के पुलिस बल को तैनात किये गये थे.
आज के पूर्णबंद, चक्का जाम और धरना प्रदर्शन मे बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष दीपक टंडन, सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, सरसींवा के अध्यक्ष लव कुमार एवं भटगांव के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता नेमीचंद केशरवानी, मोती लाल जायसवाल, अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर, कमलेश कुर्रे व कार्यकर्ता इत्यादि सहित व्यापारी संघ के सदस्यों व नगर के लोगों का भरपूर समर्थन मिला.