मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

भ्रष्टाचार और नगर विकास के 10 सूत्रीय मांगो को लेकर ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ की ओर से आज भटगांव मे चक्का जाम

भ्रष्टाचार और नगर विकास के 10 सूत्रीय मांगो को लेकर ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ की ओर से आज भटगांव मे चक्का जाम

बस स्टैंड मे चक्का जाम का असर नहीं दिखा तो बिर्रा चौक मे चक्का जाम प्रारम्भ

कांग्रेस के आह्वान पर व्यापारी संघ, फुटकर व्यापारी, सब्जी मार्केट एवं स्कूल भी किये बंद

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : जिले के नगर पंचायत भटगांव मे करोड़ों का निर्माण कार्य जैसे काम्प्लेक्स, गार्डन, गौरवपथ इत्यादि हुये हैं या फिर निर्माणाधीन हैं इन निर्माण कार्यों पर लगभग 10-15 दिन पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा भ्रष्टाचार होने की आशंका जताते हुये कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियो को निरिक्षण कर न्यायायिक जाँच करने हेतू ज्ञापन सौपे थे लेकिन आज पर्यन्त ज्ञापन का असर नहीं दिखा जिसके कारण आज ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के द्वारा नगर मे हो रहे भ्रष्टाचार और नगर विकास के सम्बन्ध मे 10 सूत्रीय मांगो को लेकर चक्का जाम कर दिया गया हैं.कांग्रेस के आह्वान पर व्यापारी संघ, फुटकर व्यापारी, सब्जी मार्केट और यहाँ तक स्कूल भी बंद कर दिये गये हैं.

बस स्टैंड मे 7.15 तक चक्का जाम का असर नहीं दिखा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्थान बदलकर बिर्रा चौक भटगांव मे 7.30 बजे से चक्का प्रारम्भ कर दिया गया है. जिससे अब भटगांव सरसींवा रोड, भटगांव चाम्पा रोड और भटगांव गिधोरी रोड बंद रहेगा. 8.30 बजे तक बिर्रा रोड दुर्गा मंदिर के पास कांग्रेस के लगभग 20 कार्यकर्ता ही नज़र आये जबकि ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर सैकड़ो कार्यकर्ता दिखने चाहिए थे अब 8.30 बजे की स्थिति के बाद पता चलेगा की इस चक्का जाम मे कांग्रेस के कितने कार्यकर्ता का समर्थन मिलता है और अन्य संगठन साथ देते है कि नहीं और चक्का जाम और बंद का असर कितने बजे तक रहता है.

वहीं इस रुट मे आने जाने वाले दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहन को रोक दिया जा रहा है जिससे लोगों को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं चक्का जाम और बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारी है जहाँ आसपास थाना और चौकी से पुलिस बल को तैनात किया गया है.

आपको बता दें की भटगांव नगर मे करोड़ों रुपये के जितने विकास व निर्माण कार्य हुये है वे सभी कांग्रेस के शासन कॉल मे हुये हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button