शास. प्राथ. शाला कारीपाट में मनाया शाला प्रवेशोत्सव।*

*शास. प्राथ. शाला कारीपाट में मनाया शाला प्रवेशोत्सव।*
बिलाईगढ़:- विकासखंड बिलाईगढ़ मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कारीपाट के शासकीय प्राथमिक शाला में आज 26 जून 2024 को शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष साहू एवं विशिष्ट अतिथि बद्री प्रसाद यादव(उपाध्यक्ष) ,शाला प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीन यादव, एवं संकुल समन्वयक आर के पैकरा , सहित पालकगण गोपाल केवट, विनोद डडसेना (प्रधान पाठक), शिक्षक- राजेन्द्र बघेल , सफाई कर्मचारी यादराम यादव, रसोईया लक्षमीन बाई व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात बच्चों को तिलक लगाकर वेलकम करते हुए स्कूल कक्ष में प्रवेश कराया जहां पर माता सरस्वती के छाया चित्र में पूजा करके बच्चों को मिस्ठान वितरण किया।ततपश्चात स्कूली बच्चों को शाला प्रबंधन समिति मुख्य अतिथि के कर कमलों से पाठ्यपुतक, गणवेश वितरण किया। व मध्यान्ह भोजन में पहले दिन खीर पूड़ी बच्चों को परोसा गया। बच्चे नया शिक्षण सत्र के पहले दिन ही काफी उत्साहित व खुश नजर आए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष साहू ने अपने उद्बोधन में बच्चों को नियमित स्कूल आने व मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किये वहीं स्कूल के प्रधान पाठक विनोद डडसेना ने आभार व्यक्त करते हुए शाला के सभी गतिविधियों में और निखार लाने की बात कही।