
हरेन्द्र बघेल रायपुर। छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिखा है. बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच का अनुरोध किया है। बता दें कि बस्तर ( bastar)में विगत सप्ताह तीन जन प्रतिनिधि की हत्या हुई थी।
बता दें कि बस्तर( bastar) में विगत सप्ताह तीन जन प्रतिनिधि की हत्या हुई थी। माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में है. जिसके चलते जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को निशाना बना रहे है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM baghel)के निर्देश के बाद रेंज आइजी ने सभी जिलों के एसपी ( SP)की बैठक
नेताओें की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद रेंज आइजी ने सभी जिलों के एसपी की बैठक ली। बैठक में प्रदेश स्तर के नेताओं के दौरे को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। बस्तर में राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारियों को कलेक्टर और एसपी को सूचना देनी होगी।
बीजेपी आज जगदलपुर में आईजी आफिस का घेराव करने वाली है
बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्याओं को लेकर बीजेपी आज जगदलपुर में आईजी आफिस का घेराव करने वाली है। बीजेपी ने इसको लेकर बड़ी तैयारी की है। रायपुर से भी बीजेपी नेता जगदलपुर जा रहे हैं।