खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्वरोजगार के लिए आवेदन आमंत्रित

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्वरोजगार के लिए आवेदन आमंत्रित
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभागीय योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से आवेदन आमंत्रित कर बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना विभागीय आवेदन के माध्यम से ऑफलाईन आवेदन प्रस्तुत किया जाता है। इसमें सेवा क्षेत्र के लिए 1 लाख व निर्माण क्षेत्र के लिए 3 लाख तक प्रोजेक्ट स्वीकार किये जाते हैं।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का ऑनलाईन आवेदन https:kviconline.gov.in/pmeg (केवीको ऑनलाइन डॉट जीओवी डॉट इन/पीएमईजी) के माध्यम से किया जाता है। सेवा क्षेत्र के लिए 1 लाख से लेकर 20 लाख तक व निर्माण क्षेत्र के लिए 1 लाख से 50 लाख तक प्रोजेक्ट स्वीकार किये जाते हैं, जिसमें विभाग और बैंक के माध्यम से सामन्जस्य स्थापित कर 35 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाता है। सेवा क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक्स सर्विस, मोटर सायकल रिपेयरिंग, कम्प्यूटर व फोटोकापी सेंटर, रेस्टोरेंट आदि और निर्माण क्षेत्र में फर्नीचर निर्माण, नूडल्स निर्माण, राईस मिल, फ्लाई एस ब्रिक्स आदि शामिल है। आवेदन पत्र के साथ संलग्न आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, जाति, निवास, नार्कसीट, राशन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंक पासबुक शामिल है। जिला पंचायत कार्यालय सारंगढ में नोडल अधिकारी गोरेलाल रात्रे 9399757319, कार्यालय सहायक विजय कुमार साहू 7879081792 से संपर्क किया जा सकता है।










