थाना भटगांव को मिली कामयाबी चोरी के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मोटर सायकल को किया बरामद ◆

थाना भटगांव को मिली कामयाबी चोरी के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मोटर सायकल को किया बरामद
भटगांव : विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.06.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम ठरकपुर में दो लड़के दो मोटर सायकल गिरवी रखने एवं बेचने के फिराक में चौक के पास धुम रहे है कि सूचना पाकर थाना प्रभारी अमृत भार्गव द्वारा प्र0आर0 127 विरेन्द्र सिंह ठाकुर आरक्षक 254 मिथलेश राय, नरेन्द्र चंद्रा, प्रमोद साहू को हमराह में लेकर सूचना की तस्दीकी करने ग्राम ठरकपुर गये मौके पर पहूंचकर सूचना का तस्दीक किया गवाहों का कथन लिया संदेही प्रतीक्ष कुमार लहरे साकिन जमगहन एवं रोमी जांगडे साकिन भदरा थाना पामगढ़ का कथन लिया जो बताये कि दिनांक 22.05.2024 को पामगढ़ अस्पताल के पास से CD डिलक्स मोटर सायकल क्र0 CG 11 CK 1222 को चोरी किये थे इसमें नंबर प्लेट क्र0 CG 11 BH 7615 लगा दिये थे तथा दिनांक 04.06.2024 को शिवरीनारायण लक्ष्मी वस्त्रालय के पीछे से एक CD डिलक्स मोटर सायकल चोरी किये थे । जिसका नंबर प्लेट को बदल दिये थे।
दोनों गाड़ी को बेचने एवं गिरवी रखने के लिये ग्राम ठरकपुर थाना भटगांव क्षेत्र लाये थे लोगों को शंका हुआ तो दोनों आरोपी खेत के रास्ते से दोनों मोटर सायकल को छोड़कर भाग रहे थे तब गांव वाले पकड़ लिये । मौके पर संदेही प्रतीक्ष कुमार लहरे पिता पनीकराम लहरे उम्र 28 वर्ष साकिन जमगहन थाना भटगांव के कब्जे से मोटर सायकल CD डिलक्स हीरो होण्डा पुरानी इस्तेमाली किमती 25000/रूपये एवं संदेही रोमी जांगडे पिता रमेश कुमार जांगडे उम्र 20 साल साकिन भदरा थाना पामगढ़ के कब्जे से मोटर सायकल CD डिलक्स लाल रंग का पुरानी इस्तेमाली किमती 25000/रूपये लगभग को जप्त किया गया है ।
संदेहियों से चुराई हुई संपत्ति का कब्जे मे रखने के पूर्ण संदेह पर मौके में धारा 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही किया गया । उक्त दोनों चोरी गये मोटर सायकल का थाना क्षेत्र पामगढ़ एवं शिवरीनारायण का पता चलने पर संबंधित थानों को सूचना दिया गया जिन्होंने अपने अपने थानों में दोनों चोरी गये मोटर सायकल का अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध होना बताने पर दोनों मोटर सायकल एवं दोनों संदेहियों को दोनों थानों को सुपुर्दनामें में दिया गया । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमृत भार्गव प्र0आर0 विरेन्द्र ठाकुर आरक्षक मिथलेश राय, प्रमोद साहू, नरेन्द्र चंद्रा का विशेष योगदान रहा।