मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

कविता ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण

*कविता ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण

बिलाईगढ़ । प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़। शैलेंद्र देवांगन

बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय, जनप्रिय , मृदुभाषी, ऊंच नीच में भेद न कर, सबको साथ लेकर चलने वाली, विधायक कविता प्राण लहरे ने दिनांक 7/6/2024 शुक्रवार को, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान वनांचल के ग्राम पंचायत कुशगढ़* में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमे सी सी रोड, समुदायिक भवन, सामुदायिक शौचालय, आदि जनहित कार्य शामिल हैं, कार्यक्रम के दौरान विधायक कविता प्राण लहरे ने, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने एवं प्रदूषण से बचने के लिए, उपस्थित किसान भाइयों को फलदार पौधा वितरण किया, इस कार्यक्रम से कार्यकर्ताओ में अपार हर्ष व्याप्त है l

कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में विधायक कविता प्राण लहरे ने सबको विकास कार्य के बधाई दिया, जनहित कार्य में सदैव कदम से कदम मिलाकर साथ चलने की बात कही, सभा को जिला पंचायत सभापति, शेख़ अलीमुद्दीन जी भी सम्बोधित कर सबको बधाई दी, सभा का संचालन डीगेश यादव एवम युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान ने किया l

ग्राम पंचायत कुशगढ़ के इस जनहित कार्य के लोकार्पण में मुख्य रूप से बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे जी, जिला पंचायत बलौदाबाजार सभापति शेख अलीमुद्दीन, विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरें , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, सरपंच पदमिनी चेरकिया, फोटो बाई, बेदबाई, प्रिया, जान मोहम्मद खान, डिगेश यादव, दीपक बंदे, जितेंद्र पटेल, जीवन पटेल, प्रकाश पटेल, जिबर्धन पटेल, धनी राम नाग, हेमलाल पटेल, सालिक राम पटेल, बलवान सिंह ठाकुर, गोसाई राम, अश्वनी कुमार, लोकनाथ पटेल, मुरलीधर मिश्रा, योमुद्दिन खान, रामसिंग ठाकुर, राजेंद्र कुमार, तिलक राम, टुपेस्वर पटेल, त्रिलोचन पटेल, नरेश बंजारा, गणेश गुरूजी, सेतराम, सन्तोष बंजारा, उदेराम भोई, जय कुमार, अनूप पटेल, अजय कोसले, विजय निषाद के साथ विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जन प्रतिनिधी, पंच गण, आमजन, ग्रामवासी व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button