मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
शामिल हुये कांग्रेस पार्टी जुग्गी झोपड़ी के प्रदेश सचिव खटकर..

शामिल हुये कांग्रेस पार्टी जुग्गी झोपड़ी के प्रदेश सचिव खटकर..
बिलाईगढ़ – अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर प्रदेश सचिव जुग्गी झोपड़ी कांग्रेस पार्टी ने विकास खण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम दयाल पुर मे तीज राम खैरवार के प्रथम पुत्री की प्राप्ति पर षष्ठी कार्यक्रम शामिल होकर बच्चें के माता पिता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दिये एवं बच्चें को अपना शुभ आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें किये.
जहाँ कार्यक्रम मे नन्द कुमार यादव, अधिवक्ता सूलोचना राकेश सहित सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.