मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ का प्रतिनिधि मंडल आज फिर से बी.ई.ओ.बिलाईगढ़ से मुलाकात कर नया ज्ञापन सौंपा

*छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ का प्रतिनिधि मंडल आज फिर से बी.ई.ओ.बिलाईगढ़ से मुलाकात कर नया ज्ञापन सौंपा

बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ सक्रियता पूर्वक पूरी गर्मी की छुट्टी में शिक्षक संवर्गों की विभिन्न समस्याओं के उचित समाधान को लेकर लगातार अधिकारियों से मिलकर चर्चा-परिचर्चा और ज्ञापन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करा रहा है। पिछले दिनों कलेक्टर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर अनेक समस्याओं का समाधान कराने में सफलता प्राप्त कर चुका है। इसी कड़ी में आज 31 मई 2024 को भी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सत्यनारायण साहू से भटगांव रेस्ट हाऊस में दोपहर 2:30 बजे मुलाकात किया, कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई तथा नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में एक नया ज्ञापन सौंपा। इस नए ज्ञापन के माध्यम से संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों के हित में निम्न मांगे बी.ई.ओ. बिलाईगढ़ के समक्ष रखी — (1) शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण करते समय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं हेतु विषय बंधन न रखा जाए (2) युक्तियुक्तकरण करते समय प्रभावित शिक्षकों की नवीन पदस्थापना में प्राथमिकता का क्रम कार्यरत संकुल/निकटस्थ संकुल/परिक्षेत्र अंतर्गत/विकासखंड अंतर्गत का ध्यान रखा जावे (3) युक्तियुक्तकरण नवीन शिक्षा सत्र में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात विभागीय सेट-अप के आधार पर किया जाए (4) गंभीर बीमारी से पीड़ित/शिशुवती/गर्भवती और 58 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शिक्षकों/कर्मचारियों को युक्ति युक्तकरण से मुक्त रखा जाए (5) युक्तियुक्तकरण से प्रभावित शिक्षकों की सूची अनिवार्य रूप से प्रकाशित कर कार्यालय सूचना पटल पर चस्पा करते हुए सार्वजनिक किया जावे तथा एक प्रति संघ को उपलब्ध कराया जावे (6) युक्ति युक्तकरण करते समय शासन के नियमानुसार वरिष्ठता का ध्यान रखा जावे।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने संघ के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उचित सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ के प्रांतीय सचिव नरेन्द्र कुमार साहू, ब्लाक अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, ब्लाक सचिव फिरतराम सायतोड़े, व्याख्याता अश्विनी जाटवर, राजेन्द्र राय, रवि भूषण सिंह सरदार, डी. एम.सी. गिरजाशंकर धीवर,उमेश्वर सिंह दाऊ सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button