मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

शिक्षक कांग्रेस संघ की ज्ञापन का असर — बिलाईगढ़ बी.ई.ओ. ने जारी किया आदेश*

*शिक्षक कांग्रेस संघ की ज्ञापन का असर — बिलाईगढ़ बी.ई.ओ. ने जारी किया आदेश*

//बिलाईगढ़// छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा संघ के प्रांतीय सचिव श्री नरेन्द्र कुमार साहू एवम विकासखण्ड अध्यक्ष श्री कामता प्रसाद साहू के नेतृत्व में दिनाँक 13/05/2024 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ श्री सत्यनारायण साहू से परिचर्चा एवम लिखित ज्ञापन का असर हुआ है कि कल दिनाँक 27/05/2024 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलाईगढ़ के पत्र क्रमांक/800/सेवा पु.संधारण/2024-25 बिलाईगढ़ दिनाँक 27/05/2024 द्वारा शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का अद्यतन शिविर लगाकर कैम्प मोड में करने का आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों/कर्मचारियों की सेवा अभिलेख संबंधी समस्याओं के निराकरण एवम दुरुस्तीकरण के लिए एक्शन मोड में शिविर लगाकर कार्य विगत 15 वर्षों से नहीं किया गया था। इस कार्य के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ से भी मिला था।

संघ पदाधिकारियों नरेन्द्र कुमार साहू (प्रांतीय सचिव) एवम कामता प्रसाद साहू ( विकासखंड अध्यक्ष) ने इस कार्य के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सत्यनारायण साहू को धन्यवाद प्रेषित किया है एवम विकासखंड बिलाईगढ़ के समस्त शिक्षकों/ कर्मचारियों को अपनी सेवा अभिलेख संबंधी समस्याओं के लिए निर्धारित तिथि एवम समय में प्रमाणित दस्तावेजों के साथ विकासखंड शिक्षा कार्यालय में उपस्थित होकर अपना अभिलेख दुरुस्त कराने का आव्हान किया है।

विकासखंड से जारी आदेश के अनुसार सेवा पुस्तिका में आवश्यक प्रविष्टियों जैसे- स्थानांतरण, निलंबन, बहाली, वार्षिक वेतन वृद्धि/कटौती, अवकाश, सेवा सत्यापन, परीक्षा अनुमति, दण्ड, निंदा, सम्मान, पदोन्नति, जन्मतिथि से संबंधित अभिलेखों को दुरुस्त किया जाना है। सेवा अभिलेख दुरुस्तीकरण का कार्य 28 मई से 05 जून 2024 तक किया जाएगा, जिसमें टुंडरी, छिर्रा,कन्या पवनी, बालक पवनी, रामपुर, कैथा, नगरदा,बेलटीकरी और गोरबा संकुल का कार्य 28 मई को, पुरगाँव, तौलीडीह, सलिहा,डीपापारा सलिहा, कन्या बिलाईगढ़, बालक बिलाईगढ़, खुरसुला और भंडोरा संकुल का कार्य 29 मई को, कन्या सरसींवा, बालक सरसींवा, बलौदी, टेंगनाकछार, धनसीर, बोड़ा, जोगिडिपा, ओड़काकन, पंडरीपाली और भिनोदी संकुल का 30 मई, धोबनी, बेलडुला, सेंदुरस, खम्हरिया,धौराभाठा, गिरसा,दुरुग,जोरा और रोहिना संकुल का 31 मई, रायकोना, मोहतरा, अमोदी, गाताडीह, घरजरा, मनपसार, बम्हणपुरी, पेंड्रावन और बालपुर संकुल- 03 जून, कन्या भटगांव, बालक भटगांव, दुमहानी, मधाईभाठा, बांसउरकुली, सुतीउरकुली, देवसागर, धनगाँव और झुमका संकुल- 04 जून, जमगहन, धारासीव, कलिहारी, परसापाली, गेंडापाली, पिरदा, सलिहाघाट, सलौनीकला एवम परसाडीह संकुल का कार्य 05 जून को पूर्ण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button