
अंबिकापुर। CG VIRAL NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर लगभग सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दिया है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो अंबिकापुर के भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग गेट के बाहर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और अंदर खड़ी हुई महिला से दबंगई कर रहे हैं। किसी महिला का घर खाली करने के दौरान का ये वीडियो है। इस वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। राजेश अग्रवाल आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग करते दिख रहे है। यह वीडियो अंबिकापुर से तेजी वायरल हो रहा है।