मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

परिवहन (RTO) सुविधा केंद्र बिलाईगढ़ में लोगो को मिल रहा है भरपूर सुविधा.  प्रदेश के पूर्व सरकार की महति योजना से लोगों को लाभ

परिवहन (RTO) सुविधा केंद्र बिलाईगढ़ में लोगो को मिल रहा है भरपूर सुविधा. 

प्रदेश के पूर्व सरकार की महति योजना से लोगों को लाभ

बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़/ शैलेंद्र देवांगन

बिलाईगढ़ । परिवहन सुविधा केंद्र जब से बिलाईगढ़ में खुला है आसपास के आमजनो को इनका भरपूर फायदा मिल रहा है, पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लाया गया यह महत्वपूर्ण योजना में से एक है तुहार सरकार तुहार द्वार जिनके तहत आम लोगो के लिए यह योजना लाया गया था. जहा लोग अपने नजदीकी परिवहन सुविधा केंद्र में जाकर तत्काल लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर रहे है इस योजना के तहत परिवहन सुविधा केंद्र बिलाईगढ़ में आसपास के लगभग एक हजार (1000) से अधिक लोग सुविधा ka लाभ ले चुके है, परिवहन सुविधा केंद्र के संचालक ललित साहू ने बताया की लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको RTO ऑफिस जाने की जरुरत नई है, परिवहन सुविधा केंद्र से ही लर्निंग लाइसेंस तत्काल दिया जाता है साथ ही साथ RTO से संबधित ऑनलाइन कार्य जैसे-नामट्रांसफर,फिटनेश, परमिट, लाइसेंस नवीनीकरण, वाहन टैक्स, हैवी लाइसेंस, एवं RTO से सम्बंधित सभी ऑनलाइन कार्य किया जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button