पीएलसी बिलाईगढ़ द्वारा डोकरीडीह स्कूल में समर कैंप का आयोजन

पीएलसी बिलाईगढ़ द्वारा डोकरीडीह स्कूल में समर कैंप का आयोजन
बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों मे गुणवत्ता को बनाए रखने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।इसी के तहत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के विकासखंड बिलाईगढ़ के प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी पीएलसी बिलाईगढ़ के शिक्षक महेत्तर लाल देवांगन द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला डोकरीडीह में समर कैंप का संचालन किया जा रहा है।समर कैंप के द्वितीय दिवस बच्चों द्वारा चित्रकला,पेंटिंग बनाया गया। द्वितीय दिवस संकुल धारासीव के संकुल समन्वयक मनोज कुमार कश्यप ने समर कैंप का अवलोकन किया। समर कैंप के द्वितीय दिवस संकुल समन्वयक मनोज कश्यप,प्रधानपाठक मिडिल साधमती मिरी,प्रधानपाठक प्राथमिक चौथ राम कैवर्त्य,शिक्षक महेत्तर लाल देवांगन,कोमल साहू, वीरेंद्र साहू एवं पालक गण उपस्थित रहे।