छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रिय

Force Returning With Dead Bodies Of Naxalites: मारे गए नक्सलियों के शव कांधे में ढोकर नदी पार कर रहे जवान, मतगणना से पहले मिली बड़ी सफलता

नारायणपुर | Force Returning With Dead Bodies Of Naxalites: आज सुबह नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल नक्सलियों के शवों को लेकर वापस लौट रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ नारायणपुर के घने जंगलों में हुई। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों की एक बड़ी टीम सक्रिय है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है।

बता दें कि नक्सल एनकाउंटर खत्म होने के बाद जवानों के वापस कैंप लौटने का एक वीडियो दंतेवाड़ा पुलिस ने जारी किया है. इस वीडियो में जवान इंद्रावती नदी पार कर रहे हैं. जवान अपने पूरे साजो सामान और हथियारों के साथ साथ मारे गए नक्सलियों के शव भी अपने कांधों पर ढोकर नदी पार कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button