मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
कलेक्टर धर्मेश साहू ने जनहानि के मामले में सहायता राशि स्वीकृत की*

*कलेक्टर धर्मेश साहू ने जनहानि के मामले में सहायता राशि स्वीकृत की*
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 09 मई 2024/कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने प्राकृतिक आपदा से हुए जनहानि के लिए आरबीसी 6-4 के तहत निकटतम वारिस को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की है। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम गोड़म के रामपाल बसंत उम्र 58 वर्ष का 20 नवंबर 2023 को तालाब के पानी में डूबने से मौत हो जाने के कारण उनके पत्नि श्रीमती कुंजमत बसंत को सहायता राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) नियम के तहत उनके बैंक खाता में जमा किया जाएगा।