सट्टा खेलने और खिलाने वाले दो दर्जन सटोरियों को लवन पुलिस ने दबोचा, लवन पुलिस की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई 24 सटोरियों से 33490 जप्त,

सट्टा खेलने और खिलाने वाले दो दर्जन सटोरियों को लवन पुलिस ने दबोचा,
लवन पुलिस की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई 24 सटोरियों से 33490 जप्त,
बलौदाबाजार : लवन चौकी क्षेत्र के गांव जुड़ा, पैंजनी, लवन, कोलिहा, कोहरौद में चल रहे सट्टा-पट्टा को लेकर लवन पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही किए। एक ही दिन में 5 सटोरियों से 31710 रूपये जप्त किया गया। वही, सट्टा खेलने गए 17 सटोरियों को पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्व कर जेल दाखिल कर दिया गया। लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत गांवों में लगातार छापामार कार्रवाई की गई जिसमें 22 सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करके जेल दाखिल कर दिया गया है। कार्रवाई के दूसरे दिन शुक्रवार को कोलिहा और कोहरौद में दो सटोरियों को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया।
चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर लगातार गांवों में पेट्रोलिंग अभियान चलाकर मुखबीर की सूचना पर अवैध कारोबारियों के विरूद्व कार्रवाई की जा रही है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। गुरूवार की शांम 6 बजे मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम जुड़ा में नोहर बघेल पिता सुखीराम बघेल उम्र 46 वर्ष, बिजेन्द्र बंजारे पिता बिसम्भर बंजारे उम्र 24 वर्ष, दयावंश गायकवाड पिता झाडूराम उम्र 55 वर्ष ग्राम पैंजनी, राहुल साहू पिता देवीलाल साहू उम्र 20 वर्ष वार्ड नं. 14 लवन, विमल पाठक पिता अशोक उम्र 23 वर्ष उक्त व्यक्तियों के द्वारा लोगों से पैसे लेकर सट्टा-पट्टी खेलाया जा रहा था। लवन पुलिस ने दबिश देकर सटोरियों से 31710 रूपये और सट्टा-पट्टी जप्त किया गया। वही, सट्टा खेलने पहुंचे 18 लोगों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई किया गया। जिसमें संतोष पटेल पिता सुकालू पटेल उम्र 35 वर्ष, विक्रम पटेल पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 18 वर्ष, राजेश पिता कार्तिराम पटेल उम्र 36 वर्ष, देवचरण ध्रुव पिता दाउराम धु्रव उम्र 24 वर्ष, नवधा पटेल पिता कौशल पटेल उम्र 32 वर्ष सभी ग्राम पण्डरिया, योगेश पिता मुनिराम थवाईत उम्र 34 वर्ष, रामखिलावन पिता राजा भाई तिवारी उम्र 37 वर्ष, संजय पिता राधे थवाईत उम्र 35 वर्ष सभी ग्राम जोंधरा, सूर्य प्रकाश पिता बुधराम साहू उम्र 34 वर्ष, अजय कुमार पिता दाउराम साहू उम्र 40 वर्ष, राजेश्वर साहू पिता सोमनाथ साहू उम्र 18 वर्ष, नारायण साहू पिता मंगलू साहू उम्र 37 वर्ष ग्राम लाहोद, चुड़ामणी मानिकपुरी पिता लखन मानिकपुरी उम्र 35 वर्ष, धनेन्द्र कुमार साहू पिता भागीरथी साहू उम्र 20 वर्ष, ओमप्रकाश साहू पिता सोनाराम उम्र 26 वर्ष ग्राम सुढ़ेला, नंद झरोखा पिता शंकर उम्र 31 वर्ष ग्राम चिचिरदा, धनेश्वर वर्मा पिता गिरधारी वर्मा उम्र 32 वर्ष ग्राम बरदा को सट्टा खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया। वही, शक्रवार 24 दिसम्बर को ग्राम कोहरौद के सोनू कोशले पिता हीरालाल कोशले उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 1270 रूपये सट्टा-पट्टी एक नीला रंग का डांट पेन, ग्राम कोलिहा के रामस्नेही वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 510 रूपये सट्टा-पट्टी डांट पेन जप्त कर धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।