रायपुरलोकप्रिय

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका…फूलोदेवी नेताम ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Breaking : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका…फूलोदेवी नेताम ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

रायपुर / हरेंद्र बघेल / Chhattisgarh Breaking : रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। वर्तमान राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस में चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा पत्र भेजा है। दरअसल छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में लगातार तेज हलचल मची हुई है। इसके चलते कांग्रेस संगठन और सरकार में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन ने बड़ा बदलाव करते हुए पीसीसी चीफ को बदल दिया था। जिसके मुताबिक पहले मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल रहे थे और अब बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।

आखिर कौन है फूलोदेवी नेताम

वर्तमान राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम इस्तीफ़ा देने के बाद चर्चाओं में आ रही है. ऐसे में आपको भी हम बता दे कि फूलोदेवी बस्तर संभाग के कोंडागांव की रहने वाली हैं। छत्तीसगढ़ में उनकी गिनती वरिष्ठ महिला आदिवासी नेताओं में होती है। लोकसभा चुनाव के दौरान कांकेर सीट से उन्हें ही कांग्रेस से टिकट दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन आद में उन्हें टिकट नहीं मिला। बाद में पार्टी ने राज्यसभा सांसद की टिकट दी और संसद तक उन्हें पहुंचाया। उसके बाद से वह वर्तमान समय में राज्यसभा सांसद की कमान संभाले हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button