मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

मोर संगवारी आदर्श मतदान केंद्र शा. कन्या मिडिल स्कूल भटगांव बना मतदाताओं के लिये आकर्षण का केंद्र, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार ने की अपने धर्मपत्नी के साथ मतदान 

मोर संगवारी आदर्श मतदान केंद्र शा. कन्या मिडिल स्कूल भटगांव बना मतदाताओं के लिये आकर्षण का केंद्र

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी. पटेल ने की अपने धर्मपत्नी के साथ मतदान

आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं, प्राथमिक स्वास्थ्य के कर्मचारियों व शा. शिक्षको का भरपूर योगदान 

भटगांव – मोर संगवारी आदर्श मतदान केंद्र शा. कन्या मिडिल स्कूल भटगांव मतदाताओं के लिये आकर्षण का केंद्र बन रहा है जहाँ सुबह से ही मतदान करने हेतू महिलाओं की लाइन पहले दिखा और सभी महिलाएं वोटिंग के दौरान बहुत ख़ुश नज़र आये. वहीँ सभी महिला व पुरुष मतदाताओं ने शांत तरीके से अपना बहुमूल्य वोट दिये.

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के संचालक व युवा पत्रकार के. पी. पटेल ने भी अपने धर्मपत्नी व इंस्टिट्यूट के सहायक संचालक के साथ लगभग 10.30 बजे मोर संगवारी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किये. वहीँ प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी. पटेल ने आज उपस्थित 1 से 12 वीं तक के सभी बच्चों को अपने घर परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतू जागरूक करते हुये अपील किये तथा मतदान केंद्र मे सहयोग और ड्यूटी करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, प्राथमिक स्वास्थ्य के कर्मचारियों व शा. शिक्षको एवं अन्य कर्मचारियों को इस प्रकार के मनमोहक और आकर्षक मतदान केंद्र बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किये.

मतदान के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के डॉ. लोकेश अजय (MBBS) अपने टीम के साथ स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी लेने पहुंचे और मतदाताओं के लिये कड़ी धूप मे स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुये प्राथमिक उपचार के लिये वहां डॉक्टर व नर्स भी नियुक्त किये हैं.

बिलाईगढ विकासखंड अंतर्गत मोर संगवारी आदर्श मतदान केन्द्र भटगांव को गोमर्डा अभ्यारण की थीम से सजाया गया है। साथ ही झूले को भी विशेष सजाया गया है ताकि खाली, इंतजार या आगमन रवानगी आदि में वे झूला का भी आनंद ले सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button