मुख्य खबररायगढ़लोकप्रिय

सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान किसान की मौत

रायगढ़। विक्की पटेल । CG NEWS : जमीन में रेंगती मौत ने किराना दुकान के पास बैठे एक किसान को इस कदर डसा कि मेकाहारा में 4 रोज सघन उपचार के बाद भी उसकी लीला समाप्त हो गई। सर्पदंश से मौत की यह घटना शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।

घटना की विवेचना कर रहे हेमसागर पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम कुसमरा में रहने वाला युधिष्ठिर राणा पिता परशुराम राणा उम्र 58 वर्ष खेती किसानी करता था। बीते मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे युधिष्ठिर गांव के किराना दुकान के पास जाकर बैठा था।

इस दौरान दुकान के बगल निर्माणाधीन मकान के रॉ मटेरियल से अचानक निकले जहरीले सांप ने किसान के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर डंस दिया। युधिष्ठिर सहित आसपास के लोगों ने सर्प को भागते देखा तो माजरा समझ मे आते ही आनन फानन में पीड़ित को तत्काल वाहन द्वारा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया।

मेकाहारा में डॉक्टर्स के सघन इलाज के बावजूद सर्प का विष पूरे शरीर मे फैलने के कारण जिंदगी और मौत से संघर्षरत युधिष्ठिर की आखिरकार सांसों की लड़ियां टूटकर बिखर गई। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button