मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर धर्मेश साहू ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा*

*कलेक्टर धर्मेश साहू ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा*

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 03 मई 2024/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों के प्रगति के संबंध में समय-सीमा की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग वर्तमान में अपने विभाग मे चल रहे निर्माण कार्या की जानकारी फोल्डर तैयार करते हुए आगामी समय-सीमा बैठक के पूर्व प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक सोमवार को विभागवार निपटाये गये आवेदनों की सूची एवं कार्यवाही संबंधी नस्ती प्रस्तुत करें ताकि अवलोकन पश्चात निपटारा किया जा सके।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनचौपाल, जन शिकायत, पीजीएन, पीजी पोर्टल तथा समय-सीमा (ऐसे आवेदन जिनके कार्य करने के लिए निश्चित दिवस निर्धारित) के प्राप्त आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया जावे तथा साप्ताहिक बैठक के पूर्वक शत्प्रतिशत निराकरण करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि आवेदक को सूचित करने के उपरान्त ही ऑनलाइन दर्ज किया जाए। इस साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों का विभागवार किए गए कार्यवाही को शामिल करें।

बैठक में पंचायत विभाग अंतर्गत ओडीएफ प्लस में 405 ग्राम होना बताया गया जिसे 31 मई 2024 तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना तथा मैदानी स्तर पर कार्य करने, जिला मजदूर लक्ष्य के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने और लक्ष्य अनुसार बरमकेला कम आक्कलन होने से विशेष कार्ययोजना बनाये जाने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित किया। बैठक में धर्मेश साहू ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्रामवार हेण्डपंपो, मोटर पंपो की सूची तथा उसके मरम्मत तथा ग्रामों मे पेयजल आपूर्ति के सबंध में निर्देशित किया। साथ ही हेण्डपंप मेकेनिको की सूची नाम वार उपलब्ध कराने तथा गरमी की स्थिति को देखते हुए पेयजल संकट तथा शुद्व पेयजल उपलब्धता के कार्य योजना तैयार रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पानी टंकी का प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रेषित किया जावे तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तत्काल उपरोक्त आवेदन पर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

*कुष्ठ रोगियों का सतत् जांच और उपचार करें – कलेक्टर धर्मेश साहू*

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि सिकलसेल का वर्तमान लक्ष्य 1 लाख 45 हजार 940 है। इसके साथ ही तीन लाख चिन्हांकित कोे 03 माह के कालावधि में स्क्रीनिंग पूर्ण किया जाएगा। अब तक चिन्हांकित मरीजो में स्क्रीनिंग के 1659 कैरीटिव के 667 बीमारी के 667 मरीज होना पाया गया। ऐसी दशा मंे कलेक्टर ने इस कार्य को गंभीरता से लेने तथा चिन्हांकित मरीजो का उचित चिकित्सा एवं सलाह दिये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही साथ जनजागरूकता हेतु सिकलसेल के मरीजो के निःशुल्क चिकित्सा एंव दवा वितरण एवं बचाव के सबंध मे प्रचार-प्रसार करते हुए बोर्ड प्रदर्शित किया जाए। सारंगढ-बिलाईगढ जिला अन्तर्गत सर्वे के आधार पर कुष्ठ रोग चिन्हांकित मरीजो की संख्या 515 पाया गया। कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि ऐसे मरीजो का सतत जॉच एवं चिकित्सा उपचार किया जाए तथा संक्रमण फैलाव रोकने हेतु सम्पर्क में रहने वाले ब्यक्तियो को पीईपी की दवा उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर एसडीएम श्री वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ अवधेश पाणिग्राही, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, मार्कफेड अधिकारी मनोज यादव, सहायक पंजीयक व्यासनारायण साहू, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, जिला प्रबंधक खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम सूर्यकांत शुक्ला, आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका चंदेल, अनिल सोनवानी, बीईओ सत्यनारायण साहू, रेशम लाल कोशले, नरेश चौहान, एसडीओ पीएचई कमल कंवर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, तहसीलदार शनि पैकरा, कोमल साहू, रूपाली मेश्राम, पूनम तिवारी, कमलेश सिदार, पुलिस अधिकारी कामिल हक सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button