मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

विधायक ने किया डहरिया का धुंआधार प्रचार

विधायक ने किया डहरिया का धुंआधार प्रचार

बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़/शैलेन्द्र देवांगन

बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ के लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक की अगुवाई में वरिष्ठ नेता शेख अलीमुद्दीन सभापति बलोदाबजार, नलकुमार पटेल, गोपलाल पटेल आदि लोगो के साथ वनांचल क्षेत्र बिलारी, कलमीदादार, मानदीप, नगरदा, कुशभाठा , बरपानी, सोनपुर, थारगंव, निठोरा, गनियारी आदि कई गांवों मे, लोक सभा प्रत्यासी डा शिव कुमार डहरिया का प्रचार प्रसार कर जीत दिलाने की अपील किया, साथ ही साथ डहरिया जी के पैंपलेट, बैनर, पोस्टर, कांग्रेस की घोषणा पत्र, पांच गारंटी योजना को जन जन तक पहुंचाया l

प्रचार प्रसार के दौरान विधायक कविता प्राण लहरे, शेख़ अलीमुद्दीन, नल कुमार पटेल, गोप लाल पटेल, युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान ने जन समूह को संबोधित किया है l

इस प्रचार प्रसार के दौरान युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, शेख अलीमुद्दीन सभापति बलोदाबजार, नलकुमार पटेल, गोपलाल पटेल, मलिक राम मिश्रा, जान मोहम्मद खान, हेमलाल पटेल, डीगेश यादव, जब्बार खान, जिबर्धन पटेल , धनीराम नाग, टुपेस्वर पटेल, उत्तर कुमार, लोकनाथ पटेल, लोकेंद साहू, मुरलीधर मिश्रा, ओमप्रकाश साहू, सुकलाल केवट, परमानन्द नायक, बलवान ठाकुर, बाबूलाल नायक, जगदीश ठाकुर, डा उसात राम नायक, जितेन्द पटेल, जीवन पटेल, सुभाष नायक, कोमलसाय नायक, सालिक पटेल, निराकार पटेल, पवन बरीहा, पुनीत पटेल, गोकुल बर्मन, गोपाल नन्दे, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button