मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

आबकारी सरसीवा टीम ने की 50 लीटर शराब, सामग्री और बाइक जप्त*

*आबकारी सरसीवा टीम ने की 50 लीटर शराब, सामग्री और बाइक जप्त*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 अप्रैल 2024/आबकारी आयुक्त सह सचिव आर शंगीता एवम कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर श्री विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सोनल नेताम के मार्गदर्शन में ग्राम गस्त के दौरान आबकारी विभाग को सूचना मिली की ग्राम हरदी से गिरसा की ओर एक व्यक्ति जो की बिना नंबर प्लेट की दो पहिया वाहन स्कूटी पकड़ा हुआ है और उसमें एक जूट बोरे में कच्ची महुआ शराब को रखा है तथा तेजी से पीपरभौना गांव से गिरसा की ओर जा रहा है।

सूचना प्राप्त हुई तत्काल टीम के साथ ग्राम गिरसा पिपरभौना मार्ग पर गए हमारे वाहन को आता देख कर अज्ञात वाहन चालक तेजी से वाहन को मोड़कर वापस जाने लगा उसका पीछा किया गया पीछा करने पर वाहन चालक ने तेजी से वाहन को एक सकरी गली में ले जाया गया जहा पर पैदल ही टीम के द्वारा वाहन का पीछा किया गया। अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को खेत को पार कर नाले के पास वाहन एवम उसमे रखी सामग्री को छोड़कर भाग गया। अंधेरे के कारण उस चालक का पता नही लगा। तब टीम के साथ वहां पर उपस्थित वाहन एवम उसमे रखे सामग्री की विधिवत तलाशी ली गई तलाशी में वाहन में नंबर प्लेट नही लगा होना पाया एवम वाहन के सामने जूट के बोरे में सफेद रंग की पालीथिन झिल्ली में भरा लगभग 40 लीटर तथा वाहन के सीट के नीचे डिग्गी में भरा 05-05 लीटर के दो पालीथीन में भरा 10 लीटर कुल प्राप्त मदिरा 50 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया मौके पर प्राप्त वाहन एवम मदिरा को जप्त कर विधिवत कब्जा आबकारी लिया गया है l

अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है वाहन चालक एवम स्वामी की पतासाजी की जा रही है l उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक , आबकारी आरक्षक धनेश्वर राव मगर एवम सुरक्षा गार्ड लोचन साहू तथा ड्राइवर रुस्तम का विशेष योगदान रहाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button