शासकीय शिक्षक व संविदा शिक्षक उड़ा रहे हैं RTE नियमों की धज्जियाँ, शा.शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक संचालित कर रहे हैं कोचिंग क्लासेस,

शासकीय शिक्षक व संविदा शिक्षक उड़ा रहे हैं RTE की नियमों की धज्जियाँ
शा.शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक संचालित कर रहे हैं कोचिंग क्लासेस,
बेरोजगार युवाओं के रोजगार को कर रहें है प्रभावित
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : विकासखंड बिलाईगढ़ के अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव, सरसींवा एवं बिलाईगढ़ सहित अधिकांश स्थानों पर शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक RTE के नियमो को खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते नज़र आ रहे हैं और जो बेरोजगार युवा साथी कोचिंग इंस्टिट्यूट सेंटर खोले हैं उनके रोजगार को प्रभावित कर रहे हैं. जबकि RTE 2009 के धारा 28 के तहत कोई भी शासकीय शिक्षक, संविदा एवं अतिथि शिक्षक किसी भी प्रकार के प्राइवेट कोचिंग संचालित नहीं कर सकता हैं न ही किसी कोचिंग सेंटर मे पढ़ा सकता है. यदि इस प्रकार पढ़ाये जाते हैं तो उसे गैर कानूनी माना गया है और उसके खिलाफ धारा 28 के तहत कार्यवाही भी हो सकती है. जिसके खिलाफ भटगांव एवं आसपास के पत्रकार और प्राइवेट कोचिंग संस्थान कई बार आवाज उठाये थे जिसके डर मे कुछ दिनों के लिये कोचिंग बंद कर दी जाती है और कई बार निःशुल्क पढ़ाने का दिखावा देकर बच्चों से मोटी रकम लेते नज़र आते हैं. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ अब छापामार कार्यवाही किया जायेगा और उनके खिलाफ एफ आई आर भी किया जा सकता है.
भटगांव, सरसींवा व बिलाईगढ़ सहित पुरे जिले मे शासकीय एवं अर्धशासकीय, अतिथि शिक्षक एवं स्वामी आत्मानंद मे पढ़ाने वाले शिक्षकों को अपने किराये के रूम या अन्य कोचिंग संस्थान मे एक्स्ट्रा आमदनी निकाल रहे हैं और जो बेरोजगार योग्यता धारी युवा साथी है उनके रोजगार पर प्रभाव डाल रहे हैं. इस प्रकार के अवैध कोचिंग मे संलिप्त शासकीय शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों, संविदा शिक्षकों जो 18000 से 70000/ तक मासिक पेमेंट सरकार से ले रहे हैं अगले अंक मे उनका नाम पता सहित बीईओ व डीईओ को लिखित मे शिकायत करते हुये खबर प्रकाशन कर छापामार कार्यवाही किया जायेगा.