बलौदा बाजार में 112 की सेवा नहीं, हमारा दुर्भाग्य ….* युधिष्ठिर नायक

*बलौदा बाजार में 112 की सेवा नहीं, हमारा दुर्भाग्य ….* युधिष्ठिर नायक
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने बताया कि, 13/12/2024 को रात्रि कालीन हुए, दुर्घटना स्थल से 112 में डायल किया, तो पता चला कि बलोदा बाजार जिला में 112 की सुविधा उपलब्ध नहीं है, 108 में बात ट्रांसफर कराने की बात कही गई, दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की गम्भीर स्थिति को भापकर,
युधिष्ठिर नायक ने 108 में कॉल किया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा नजदीक होने पर पता चला कि 108 गाड़ी बाहर गई है बताया गया, जहां नायक ने दुख व्यक्त करते हुए नाराजगी व्यक्त किया, युधिष्ठिर नायक ने घटित स्थल थाना राजदेवरी के थाना प्रभारी नकुल ठाकुर जी से बात कर तत्काल घटना स्थल पहुंचने का निवेदन किया, जहां थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ तुरंत ही पहुंच गए, पिथौरा से गिधौरी मार्ग में डूमरपाली अमरुआ के बीच दुर्घटना हुआ था, पीड़ित व्यक्ति की पहचान कर तत्काल घर वालों को सूचित किया एवं प्राइवेट गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा तक पहुंचाने का कार्य नायक जी द्वारा किया गया, आस पास के लोगों द्वारा बताया गया कि, मोटरसाइकिल का अज्ञात वाहन से टकराने की बात कही गई, दुर्घटना घटित व्यक्ति ग्राम गोलाझर के धनेश्वर नायक के छोटे सुपुत्र लिलकेश नायक के रूप में हुई है,
उक्त घटना स्थल में, युधिष्ठिर नायक, गोप लाल पटेल, मिथलेश नायक, नेहरू लाल, भगत बरिहा, रमेश नायक, पद्मलोचन पटेल, जय लाल यादव, आदि लोगो के साथ थाना प्रभारी व थाना स्टाफ उपस्थित रहे.