दो ट्रकों मे जबरदस्त भिड़ंत, एक ट्रक के चालक, परिचालक घायल, दूसरे ट्रक के चालक फरार… रोड मे वाहन खड़ा करने एवं लाइट के अपर डीपर नहीं देने से हुआ हादसा…
दो ट्रकों मे जबरदस्त भिड़ंत, एक ट्रक के चालक, परिचालक घायल, दूसरे ट्रक के चालक फरार…
रोड मे वाहन खड़ा करने एवं लाइट के अपर डीपर नहीं देने से हुआ हादसा…
भटगांव – बीती रात नगर पंचायत भटगांव के स्टेट बैक के सामने गंभीर सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो ट्रक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा स्टेट बैंक के सामने खड़ी ट्रक को पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक ट्रक में कंडक्टर और ड्राइवर बुरी तरीके से फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही भटगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और फँसे हुए ट्रक चालक-कंडेक्टर को बाहर निकाला गया।
भटगांव पुलिस को घंटों मशक्कत करना पड़ा। वहीं घायल ड्राइवर और कंडक्टर को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ से कंडक्टर की गंम्भीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर किया गया है। वही दूसरा वाहन चालक मौके से वाहन छोड़ फरार हो गया है।