
कांकेर। लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है. आज पहले चरण के तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट पर मतदान हो रहा है। इस दौरान नक्सलियों ने पर्चा फेंककर 4 भाजपा नेता और 2 कांग्रेस नेताओं के लिए मौत का फरमान जारी किया है। नक्सलियो ने पर्चा फेककर माइंस की दलाली का आरोप लगाया। लौह परिवहन को लेकर ट्रक मालिक ,और चालकों को काम बंद करने की अंतिम चेतावनी दी। माइंस ग्रामीण समिति के पद अधिकारी को भी जान से मारने की धमकी नक्सलियों ने दी है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल हैं। नक्सलियों ने यह पर्चा खोड़गाँव माइंस के पास फेंका है।