साईं पब्लिक स्कूल मे प्रवेश के नाम पर भ्रामक प्रचार प्रसार स्कूल केवल 8 वीं तक लेकिन प्राचार्य व सह प्राचार्य की नियुक्ति विद्यार्थियों के अंकसूची मे भटगांव स्कूल रिजल्ट लेकिन सील और सिग्नेचर चुरेला स्कूल का स्कूल एक मान्यता मे दो स्थानों पर संचालित और दो स्थानों का प्रचार प्रसार

साईं पब्लिक स्कूल मे प्रवेश के नाम पर भ्रामक प्रचार प्रसार
स्कूल केवल 8 वीं तक लेकिन प्राचार्य व सह प्राचार्य की नियुक्ति
विद्यार्थियों के अंकसूची मे भटगांव स्कूल रिजल्ट लेकिन सील और सिग्नेचर चुरेला स्कूल का
स्कूल एक मान्यता मे दो स्थानों पर संचालित और दो स्थानों का प्रचार प्रसार
भटगांव – विकासखंड बिलाईगढ़ के अंतर्गत जमगहन मेन रोड नगर पंचायत भटगांव मे 1 वर्ष से संचालित साईं न्यू पब्लिक स्कूल का नया कारनामा सामने आया है. जिसमे इस वर्ष अपने स्कूल मे प्रवेश कराने हेतू भ्रामक प्रचार शुरू कर दिये हैं.जिससे आसपास के गाँव के बच्चों व पालको को कई तरह के लुभावना दे रहें हैं और सुविधाएं भी बता रहें है. जबकि अधिकांश पॉइंट पर स्कूल भ्रामक प्रचार कर रही है जैसे स्कूल मे सीसीटीवी कैमरे की सुविधा, कंप्यूटर की सुविधा इत्यादि सुविधा नहीं होने पर भी प्रचार करना मतलब पालको और बच्चों को गुमराह करना है यहाँ तक पाम्पलेट और फ्लेक्स मे सभी शिक्षकों और शिक्षकाओ को बीएड डीएड योग्यता धारी या रनिंग बताया गया है जहाँ अधिकांश टीचर बीएड डीएड ही नहीं है न ही कहीं रनिंग मे पढ़ाई कर रहें हैं लेकिन स्कूल के मैनेजमेन्ट टीम व डायरेक्टर द्वारा इस प्रकार का भ्रामक प्रचार प्रसार करना कानूनी अपराध की श्रेणी मे आता है.
वहीँ इस सम्बन्ध मे बीईओ और डीईओ के मोन.मे लगाए जाने पर बताया की जाँच के बाद कार्यवाही करेंगे. इस प्रकार का स्कूल द्वारा भ्रामक प्रचार प्रसार करना गलत है.
वहीँ पाम्पलेट और फ्लेक्स पर स्कूल को दो स्थानों पर संचालित है दर्शाया गया है एक चुरेला और एक भटगांव मे है लेकिन चुरेला मे किस स्थान पर संचालित हो रही है किसी को पता नहीं है और नाम डाल दिया गया है. वहीँ नगर भटगांव मे जो स्कूल संचालित हो रही है वह किस मान्यता पर है चुरेला के नाम से संचालित है कि भटगांव ये भी जाँच का विषय है क्योंकि साईं न्यू पब्लिक स्कूल को भटगांव मे संचालित किये हुये एक वर्ष हो गया है लेकिन चुरेला के नाम से संचालित है तथा पिछले वर्ष बिना मान्यता का 9 वीं क्लास को भी संचालित किया गया है.
वहीँ जितने भी विद्यार्थी है इस वर्ष का अंकसूची साईं न्यू पब्लिक स्कूल भटगांव के नाम से रिजल्ट बना है लेकिन हेडमास्टर का सील व सिग्नेचर साईं न्यू पब्लिक स्कूल चुरेला के नाम से हुआ है.जो एक जाँच का विषय है.
अब वहां जितने विद्यार्थीगण इस वर्ष पासआउट हुये हैं. सभी मे इस प्रकार का त्रुटि और अन्य त्रुटिया देख सकते हैं.
वहीँ स्कूल क्लास नर्सरी से 8 वीं तक संचालित किया जा रहा है लेकिन यहाँ हेड मास्टर के स्थान पर प्रिंसिपल और असिस्टेंट प्रिंसिपल का पद भी निर्धारित किया गया है जबकि प्रिंसिपल और असिस्टेंट प्रिंसिपल केवल 9 से 12 वीं इत्यादि के क्लासेस संचालित होने पर नियुक्त किये जाते हैं.जिसके लिये कोई भी विषय मे स्नाकोत्तर होने के साथ बीएड योग्यता धारी होना जरुरी है.वहीँ मान्यता हेतू स्कूल सम्बंधित दस्तावेज बारीकी से जाँच किया जाये तो कई कमिया सामने आने की संभावना है.
इसके पहले भी कई पत्रकारों द्वारा इस स्कूल के कमियों को उजाकर किया गया था लेकिन सम्बंधित अधिकारियो द्वारा केवल खानापूर्ति कार्यवाही कर छोड़ दिया जाता है. अब खबर प्रकाशन के बाद अधिकारियो द्वारा क्या कार्यवाही करते है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.