
हरेंद्र बघेल रायपुर। 45 thousand contract workers on strike in Chhattisgarh: चुनावी साल के मद्देनजर अगल-अलग संगठन अपनी मांगों को लेकर अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे है। आज से प्रदेश के 45 हजार संविदा कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल ऐलान किया है। नियमितीकरण को लेकर ये कर्मचारी लगातार सरकार के सामने अपनी मांग रख रहे थे। इनके हड़ताल पर चले जाने से कई विभागों में काम प्रभावित होंगे।
छतीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले तीन जुलाई से प्रदेश भर के 45 हजार संविदा कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस अनिश्चितकालीन आंदोलन में स्वास्थ्य, मनरेगा सहित पंचायत विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व अन्य विभाग के संविदा कर्मचारी शामिल होंगे।