बिलासपुरमुख्य खबरलोकप्रिय

लोको कॉलोनी बिलासपुर: विधिविधान से मनाई जा रही चैत्र नवरात्र मां त्रिपुर सुंदरी के दरबार में।

बिलासपुर. मनीषा पटेल । बिलासपुर शहर के रेलवे कॉलोनी से जुड़ी लोको कॉलोनी में मां त्रिपुर सुंदरी का भव्य दरबार है ,यहां विगत कई वर्षों से मां त्रिपुर सुन्दरी की सेवा पूजा होती आ रही है।

नवरात्र के दिनों में मां त्रिपुर सुंदरी का भव्य श्रृंगार व विशेष पूजा की जाती हैं।

मान्यता है कि मां त्रिपुर सुन्दरी के आसन के नीचे पांच मुखों वाला सर्प आज भी विराजमान हैं।

जो समय समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता आया हैं।

इस वर्ष की नवरात्रि में मां के धाम में 801 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है।

दुर्गा अष्टमी के दिन 108 कन्याओं को भोजन कराया जायेगा।

इस मंदिर में बडी संख्या में श्रद्धालु आते रहते है, मां अपने मंदिर में आने वाले सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण करती हैं।

इस मंदिर से जुड़ी मान्यता यह भी है कि संतान विहीन दंपति को यहां मां की कृपा से संतान सुख अवश्य रुप से मिलता है।

इस मंदिर का निर्माण सन 1901 में कराया गया था, तब से लेकर आज तक मां के दरबार में ज्योत कलश प्रज्वलित करने की परंपरा चलती आ रही है।

मंदिर के पुजारी श्री तरुण अचारी जी ने हमे दूरभाष के माध्यम से बताया कि इस मंदिर में आने वाले सभी भक्तो की मां तंत्र बाधा से मुक्ति भी प्रदान करती हैं ,जो मां की विशेष कृपा अनुभूति कराती हैं।

मां के दरबार में चढने वाले भभूत में मां की दिव्य शक्तियां इस प्रकार मौजूद हैं कि भक्त द्वारा ग्रहण करने मात्र से कई रोगों का क्षय हो जाता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button