राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रेरणा मुनि को गोल्ड मेडल

कटघोरा : शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा की छात्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एवं स्वीप केम्पस एम्बेसडर प्रेरणा मुनि को राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मिला है। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के होली क्रॉस हायर सैकंडरी स्कूल लाल खदान में गत दो दिनों तक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश भर के 1234 खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्टेट चेम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी 15 से 17 अप्रैल 2023 तक भारत की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराते चेम्पियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन स्टैर्स एम्पोवरिंग नेशनल स्पोर्ट्स प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा युवा कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है। प्रेरणा मुनि द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करने एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित होने पर संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ए लाल, डॉ पूनम ओझा, डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रतिमा कँवर कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई, डॉ प्रिंस मिश्रा, डॉ डी डी टंडन, टी आर आदित्य, प्रेमनारायण वर्मा, भुवनेश्वर पाटले, एम अनंत, शैलेन्द्र सिंह ओट्टी, धर्मेंद्र, माया देवी, महाविद्यालय स्टॉफ एवं रासेयो स्वयंसेवकों ने प्रेरणा मुनि को बधाई प्रेषित किया है।