मल्दी सरपंच की हुई मौत पर गाड़ा समाज के पदाधिकारियों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना प्रभारी को त्वरित जांच कर कार्यवाही करने की मांग…
मल्दी सरपंच की हुई मौत पर गाड़ा समाज के पदाधिकारियों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना प्रभारी को त्वरित जांच कर कार्यवाही करने की मांग…
चंद राम बंजारे / प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 8 जुलाई 2021
बिलाईगढ़ – मल्दी सरपंच की हुई मौत पर गाड़ा समाज के पदाधिकारियों ने हत्या की आशंका जताते हुए मल्दी सरपंच की हत्या की जांच कर खुलासा कर त्वरित कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस थाना बिलाईगढ़ में आवेदन दिया। ज्ञात हो कि मल्दी सरपंच मल्दी का ही निवासी है साथ ही मल्दी गांव के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार भी रहा है और अचानक मल्दी गांव से एक-दो दिन पहले ही लापता हुआ था और अचानक उसके मृत शरीर मल्दी बांध में मिलने से परिवार व समाज के लोगों में निर्मल कुमार चौहान के घर जाकर उसके मां से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी लिया । समाज के लोग व पदाधिकारियों ने मिलकर पुलिस थाना बिलाईगढ़ में जाकर मृतक निर्मल कुमार चौहान की बांध में मृत शरीर मिलने पर हत्या की आशंका जताते हुए हत्या की जांच कर मामले की खुलासा करने की मांग किया है जिसमें फुलसाय चौहान केंद्रीय अध्यक्ष गाडा समाज शिवरीनारायण ,श्री राम सागर केंद्रीय सचिव, गाड़ा समाज ,ब्लॉक अध्यक्ष छतराम चौहान ,ब्लॉक सचिव राधेश्याम चौहान केंद्रीय सदस्य राजेंद्र दीप, अध्यक्ष बद्री चौहान केंद्रीय सदस्य देव कुमार चौहान उपस्थित रहे।